विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2021

आकाश चोपड़ा की सलाह, लखनऊ फ्रेंचाइजी अब इन 3 दिग्गजों को कर सकती है टीम में शामिल

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) से पहले शनिवार को नयी लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow IPL Team) का मेंटोर नियुक्त किया गया

आकाश चोपड़ा की सलाह, लखनऊ फ्रेंचाइजी अब इन 3 दिग्गजों को कर सकती है टीम में शामिल
आकोश चोपड़ा ने दी सलाह

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) से पहले शनिवार को नयी लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow IPL Team) का मेंटोर नियुक्त किया गया. गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दो आईपीएल खिताब दिला चुके हैं. इसके अलावा पूर्व जिम्बाब्वे दिग्गज एंडी फ्लॉवर को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने हेड कोच नियुक्त किया है. जब ये बातें सामने आई तो भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कू ऐप पर ऐसे 3 खिलाड़ियों के नाम की भविष्यवाणी की है जिसे यह फ्रेंचाइजी ड्राफ्ट पिक के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है. बता दें कि लखनऊ फ्रेंचाइजी को अब मेगा नीलामी से पहले 8 मौजूदा फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए खिलाड़ियों के पूल में से तीन नामों को चुनना है.

Ashes 2021: जेम्स एंडरसन का ऐतिहासिक कमाल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने

ऐसे में चोपड़ा ने कू पर 3 नामों का सुझाव दिया है. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर के द्वारा सुझाए गए तीन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम केएल राहुल का है, तो वहीं दूसरी राशिद खान और तीसरा इशान किशन या फिर हार्दिक पंड्या का है. आकाश चोपड़ा को उम्मीद है कि लखनऊ की फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी. 

टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट ले पाएंगे अश्विन, खुद स्पिनर ने दिया यह जवाब

कू ऐप पर चोपड़ा ने लिखा, लखनऊ फ्रेंचाइजी सभी सही कदम उठा रही है...एक कोच के रूप में, गंभीर को एक मार्गदर्शक के रूप में. अब ड्राफ्ट पिक्स का इंतजार है, ये तीनों को यह फ्रेंचाइजी अपने टीम में शामिल कर सकती है. 

वहीं, लखनऊ टीम का मेंटॉर बनने पर गंभीर ने कहा कि, ‘‘डा (संजीव) गोयंका और आरपीएसजी ग्रुप का मुझे अपनी टीम में यह शानदार मौका देने के लिये शुक्रिया. उन्होंने कहा, ‘‘मुकाबला जीतने का जज्बा अब भी मेरे अंदर बरकरार है, एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अब भी मेरे अंदर चौबीस घंटे बनी रहती है. मैं ड्रेसिंग रूम के लिये नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिये मुकाबला करूंगा. ''बता दें कि गंभीर (40 वर्ष) भारत के लिये 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. (इनपुट भाषा के साथ)

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com