विज्ञापन

MS Dhoni: धोनी फिट हैं या नहीं ? लाइव शो में रैना-आकाश चोपड़ा में हुई तीखी बहस, वीडियो हुआ वायरल

MS Dhoni Retirement IPL 2025 CSK: पांच बार खिताब जीत चुकी टीम CSK इस बार 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत सकी और अंक तालिका में सबसे नीचे रही. दस टीमों के टूर्नामेंट में सीएसके का ऐसा प्रदर्शन पहली बार देखने को मिला.

MS Dhoni: धोनी फिट हैं या नहीं ? लाइव शो में रैना-आकाश चोपड़ा में हुई तीखी बहस, वीडियो हुआ वायरल
MS Dhoni Retirement IPL 2025 CSK

MS Dhoni Retirement IPL 2025 CSK: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के आखिरी लीग मुकाबले के बाद एमएस धोनी के संन्यास की चर्चा जोर पकड़ रही है. हालांकि धोनी ने खुद रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनकी उम्र और फिटनेस को देखते हुए माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. धोनी इस वक्त 43 साल के हैं और अगले सीजन में उनकी उम्र 44 हो जाएगी. बीते दिन मैच के बाद धोनी ने  रिटायरमेंट के लेकर कहा कि, 'यह फैसला निर्भर करता है. एक बार फिर से मैं बात को दोहराऊंगा. इस बारे में फैसला करने के लिए मेरे पास 4-5 महीने का समय है. फैसला लेने में कोई भी जल्दबाजी नहीं है.'

धोनी की फिटनेस और कप्तानी पर उठा सवाल

इस सीजन में रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी ने फिर से कप्तानी संभाली, लेकिन इससे भी टीम की किस्मत नहीं बदली. धोनी की फिटनेस पर भी सवाल उठे, खासकर घुटने की समस्या और सीमित ट्रेनिंग की वजह से उनका प्रदर्शन पहले जैसा नहीं रहा. हालांकि उन्होंने रन बनाए, लेकिन स्ट्राइक रेट में गिरावट देखी गई. सीएसके ने आखिरी मैच में गुजरात टाइटन्स को हराकर सीजन का अंत किया, लेकिन यह नाकामियों की भरपाई नहीं कर सका.

स्टार स्पोर्ट्स पर इस मुद्दे पर तीखी बहस भी हुई. पूर्व सीएसके खिलाड़ी सुरेश रैना और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने धोनी की बैटिंग पोजिशन और फिटनेस पर अपनी राय रखी.

आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाया, “जब टीम की बल्लेबाजी कमजोर है, तो धोनी निचले क्रम में क्यों उतरते हैं? क्या वह खुद को ऊपर भेजकर टीम को मजबूती नहीं दे सकते?”

रैना ने धोनी का समर्थन करते हुए कहा, “धोनी 18 साल से टीम के साथ हैं और अब भी सबसे ज्यादा छक्के लगाते हैं. वह अनुभव से जानते हैं कि आखिरी ओवरों में कैसे खेलना है. उन्होंने खुद कहा है कि वह शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देना चाहते हैं.”

तो कुछ खिलाड़ी 22 साल की उम्र में ही रिटायर  हो जाएंगे

रिटायरमेंट पर धोनी ने साफ कहा है कि उन्होंने अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.  उन्होंने कहा, 'हर साल शरीर को फिट रखने के लिए 15 प्रतिशत ज्यादा प्रयास करने पड़ते हैं. आप यह न भूलें कि यह शीर्ष स्तरीय क्रिकेट है.यह पेशेवर क्रिकेट है और आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना पड़ता है' 'आप हमेशा ही प्रदर्शन को महत्व नहीं दे सकते. अगर क्रिकेटर सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर ही रिटायर होना शुरू कर देंगे, तो कुछ खिलाड़ी 22 साल की उम्र में ही रिटायर  हो जाएंगे. इसलिए यह देखना महत्वपूर्ण है कि आपके भीतर कितनी भूख है. आपकी फिटनेस कैसी है. और आप टीम में कितना योगदान दे सकते हैं? क्या टीम को आपकी जरूरत है या नहीं?

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन काफी चुनौतीपूर्ण रहा. पांच बार खिताब जीत चुकी टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत सकी और अंक तालिका में सबसे नीचे रही. दस टीमों के टूर्नामेंट में सीएसके का ऐसा प्रदर्शन पहली बार देखने को मिला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com