विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज़ में वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज़ में वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ
जीत का जश्न मनाती ऑस्ट्रेलियाई टीम
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबीना पार्क, किंग्सटन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच महज चौथे दिन 277 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। चौथी पारी में 392 रनों के लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज़ की टीम महज 114 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-0 से जीत ली।

सबीना पार्क में वेस्टइंडीज़ पर हार का ख़तरा तीसरे दिन ही मंडराने लगा था, जब 392 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने टीम ने 16 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। चौथे दिन खेल शुरू होते ही वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों का पवेलियन लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। लंच तक मेजबान टीम ने 72 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए थे।

दिनेश रामदीन के 29 रनों की बदौलत और आठवें विकेट के लिए वीरासैमी परमॉल के साथ 49 रन की भागीदारी के चलते वेस्टइंडीज़ की पारी 100 रन के पार पहुंची। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने वेस्टइंडीज़ का कोई भी बल्लेबाज़ विकेट पर टिकने का साहस नहीं दिखा पाया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में 199 रन और दूसरी पारी में नाबाद 54 रन बनाने वाले स्टीवन स्मिथ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं जोश हेजलवुड को सीरीज में 12 विकेट चटकाने की वजह से मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज, वेस्टइंडीज, स्टीवन स्मिथ, क्रिकेट, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, Australia Vs West Indies, Mitchell Starc, David Warner, Steven Smith, Cricket