विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2013

स्कूली क्रिकेट में नया करिश्मा, हैरिस शील्ड में पृथ्वी ने बनाए 546 रन

पृथ्वी शॉ

मुंबई:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को संन्यास लिए अभी हफ्ताभर भी नहीं हुआ है कि 15 साल के पृथ्वी शॉ ने 546 रन बनाकर सचिन की याद ताजा कर दी।

उन्होंने हैरिस शील्ड के लिए खेले जा रहे इंटर स्कूल टूर्नामेंट में अरमान जाफर के 473 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जाइल्स शील्ड में अरमान जाफर ने 498 रनों की पारी खेली थी।

दरअसल, हैरिस शील्ड में ही सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के बीच 664 रनों की साझेदारी हुई थी। दोनों ने 1988 में टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल में यह साझेदारी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पृथ्वी शॉ, सचिन तेंदुलकर, हैरिस शील्ड, स्कूली क्रिकेट, Prithvi Shaw, Harris Shield, School Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com