उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: जानें विधानसभा क्षेत्र किठौर को

उत्तर प्रदेश चुनाव 2017:  जानें विधानसभा क्षेत्र किठौर को

उत्तर प्रदेश का किठौर विधानसभा क्षेत्र

किठौर:

बिठौर मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और सपा के शाहिद मंजूर लगातार तीन बार से विधायक हैं. शाहिद कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. यहां भाजपा कभी भी चुनावी रणनीति के केंद्र में नहीं रही.

यहां की राजनीति केवल दो घरानों के बीच ही सिमटी हुई है. इसलिए राजनीतिक पार्टी ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं रहीं. शाहिद से पहले हलील परिवार हावी रहा है. मुकाबला सपा और बसपा के बीच ही रहा है. इस बार सपा को कांग्रेस का साथ मिलने से मुकाबला एकतरफा बताया जा रहा है.

बसपा की तरफ से मायावती के नजदीकी कहे जाने वाले उन्हीं के गांव बादलपुर के गजराज सिंह नागर और भाजपा ने सत्यवीर त्यागी मैदान में हैं. यहां भी 3.42 लाख वोटरों में से सवा लाख के करीब मुस्लिम ही हैं. इसके बाद गुर्जर और त्यागी का नंबर आता है.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com