
CWG 2022: मीराबाई चानू (Mirabai Chanu Wins India's First Gold) ने उम्मीद के मुताबिक राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन प्रतियोगिता की महिला 49 किग्रा स्पर्धा में दबदबा बनाते हुए शनिवार को यहां अपना खिताब बरकरार रखा और भारत को बर्मिंघम खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया. ओलंपिक रजत पदक विजेता चानू ने कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाकर दबदबा बनाते हुए राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया. मीराबाई चानू के गोल्ड जीतने पर सोशल मीडिया पर फैन्स और भारतीय लोगों ने ट्वीट कर इसपर रिएक्ट किया. खिलाड़ी हो या फिर भारत के राष्ट्रपति सभी ने ट्वीट कर मीराबाई के कमाल को देखकर इसपर रिएक्ट किए और अपनी भावनाएं व्यक्त की, सोशल मीडिया पर मीराबाई के गोल्ड जीतने के बाद ऐसा लगा मानों पूरा देश झूम रहा हो.
Gold it is!
— Jay Shah (@JayShah) July 30, 2022
Congratulations @mirabai_chanu for winning gold in the women's 49kg weightlifting. #CWG2022 #Cheer4India #B2022 pic.twitter.com/ByJQTF0ECz
बता दें कि मॉरिशस की मेरी हानित्रा रोइल्या रानाइवोसोआ कुल 172 किग्रा वजन उठाकर चानू से काफी पीछे दूसरे स्थान पर रही जबकि कनाडा की हना कामिन्स्की ने 171 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता. चानू ने स्नैच वर्ग में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने क्लीन एवं जर्क तथा कुल वजन में भी नया रिकॉर्ड बनाया.
The exceptional @mirabai_chanu makes India proud once again! Every Indian is delighted that she's won a Gold and set a new Commonwealth record at the Birmingham Games. Her success inspires several Indians, especially budding athletes. pic.twitter.com/e1vtmKnD65
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2022
Golden performance by our girl! Way to go ???????? #MirabaiChanu pic.twitter.com/jVnHougiCF
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 30, 2022
Let's all stand up together and salute our superstar Mirabai Chanu !
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 30, 2022
Our own little Girl @mirabai_chanu has achieved a colossal honour for India ???????? https://t.co/swUKC1pC6N pic.twitter.com/21LkJwFUhb
अपने वजन वर्ग में खिताब की प्रबल दावेदार 27 साल की चानू ने स्नैच में 80 किग्रा और क्लीव एवं जर्क में 105 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की। उन्होंने पहले प्रयास के वजन को हालांकि बदलकर 84 किग्रा किया. चानू प्रतियोगिता में 88 किग्रा के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और क्लीन एवं जर्क में 119 किग्रा के विश्व रिकॉर्ड सहित कुल 207 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उतरी थी.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं