महिलाएं अब किसी से कम नहीं हैं. जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी कर रही महिलाओं की पहचान भी बदलने लगी है. खासकर कामकाजी महिलाओं में पारंपरिक साड़ी की जगहं फॉर्मल सूट का क्रेज बढ़ा है. मुम्बई में पश्चिम रेलवे अब महिलाओं की इस नई पहचान को महिला डिब्बों की पहचान बना रही है.
मुम्बई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल गाड़ियों में महिला डिब्बों की पहचान के लिए बनी साड़ी पल्लू वाली तस्वीर जल्द ही इतिहास बन जाएगी. रेल प्रशासन ने उसकी जगहं फॉर्मल सूट में महिला की एक तस्वीर को तरजीह देना शुरू किया है.
पश्चिम रेल के मुताबिक तस्वीर ऐसी चाहिए थी जो आज की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करे. महिलाएं अब आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं. इसलिए कई डिजाइनों पर विचार करने के बाद सूट पहनी महिला की तस्वीर को मंजूरी दी गई. नई तस्वीर में महिलाओं के आत्मविश्वास और आधुनिकता की झलक दिखाने की कोशिश है. महिला यात्रियों को भी यह तस्वीर पसंद आ रही है.
सिर्फ तस्वीर ही नहीं बदली गई है. उसे पहले से ज्यादा बड़ी करके, यात्रियों को आसानी से दिख सके इसका भी ख्याल रखा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं