विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2021

वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में जर्जर इमारत गिरने से 2 की मौत, 8 घायल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन विश्वनाथ कोरिडोर के पास एक जर्जर इमारत गिर गई. इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि 8 घायल बताए जा रहे हैं.

वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में जर्जर इमारत गिरने से 2 की मौत, 8 घायल
सभी घायलों को मंडलीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन विश्वनाथ कोरिडोर के पास एक जर्जर इमारत गिर गई, इस भवन में वह लोग रहते जो विश्वनाथ कोरिडोर में काम कर रहे थे. इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि 8 घायल बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के चौक थाना के क्षेत्र के श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर कार्यक्षेत्र गोयनका छात्रावास परिसर का हिस्सा गिरने से 10 लोग इसकी चपेट में आ गए. सभी घायलों को मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया है. इसमें सात घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया जबकि एक घायल अस्पताल में भर्ती है, वहीं दो मजदूरों की मौत हो गई है.

Read Also:  बनारस में पानी हुआ हरा, विशेषज्ञों ने जताई आशंका-कहीं खत्म तो नहीं हो रही हैं गंगा!

हादसे की चपेट में आए सभी लोग पश्चिम बंगाल के निवासी बताए जा रहे हैं. कॉरिडोर निर्माण में लगे कंपनी के कर्मचारी गोयनका छात्रावास में रहते थे. श्री विश्वनाथ कॉरिडोर के पास रेड जोन एरिया राजराजेश्वरी मंदिर क्षेत्र स्थित गोयनका छात्रावास का यह भवन श्री विश्वनाथ कॉरिडोर अधिग्रहण में शामिल है, घटना सुबह 4 बजे की है. 

Read Also: पीएम मोदी ने हेल्थ वर्कर्स के साथ किया ऑनलाइन संवाद, दिया ‘जहां बीमार वहीं उपचार' का मंत्र

कॉशी कोरिडोर में काम करने वाले घायल युवक ने बताया कि जब हम रात में नाइट शिफ्ट पूरी करके लौटे को सीधे हॉस्टल आए, यहां कुछ लोग बाहर सो रहे थे और कुछ लोग अंदर. तभी अचानक से बिल्डिंग गिरने लगी. उसने बताया कि इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com