एनएसयूआई और आईसा के छात्रों ने हाथों में तख्ती लेकर फिरोज खान के समर्थन में प्रदर्शन किया.
वाराणसी:
बीएचयू में संस्कृत धर्म संकाय में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ जहां संस्कृत धर्म संकाय के छात्र उनकी नियुक्ति को लेकर पिछले 13 दिनों से धरने पर बैठे हैं तो वहीं अब दूसरी तरफ बीएचयू के ही छात्रों का एक संगठन ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले बीएचयू के सिंह द्वार पर डॉक्टर फ़िरोज़ के समर्थन में जुटा है.
एनएसयूआई और आईसा के छात्रों ने हाथों में तख्ती लेकर फिरोज खान के समर्थन में नारे लगाए और मनुवाद और ब्राह्मणवाद पर प्रहार करते हुए भी नारे लगाए.
छात्रों का कहना है कि कुछ ब्राह्मणवादी सोच वाले छात्र उनके विरोध में बैठ गए यह महामना के मूल्यों के खिलाफ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं