विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2017

तीन तलाक का मसला : महिला ने पति पर व्हाट्सएप्प के जरिये तलाक देने का आरोप लगाया

तीन तलाक का मसला : महिला ने पति पर व्हाट्सएप्प के जरिये तलाक देने का आरोप लगाया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
हैदराबाद: हैदराबाद की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर व्हाट्सएप्प के जरिए तलाक देने का आरोप लगाया है. एमबीए की पढ़ाई कर चुकी महिला यहां के टोलीचौकी इलाके की है. महिला का कहना है कि उसने पिछले साल फरवरी में मुदस्सर अहमद खान नामक शख्स से शादी की थी जो सऊदी अरब में रहता है.

उसने कहा कि उसका पति उसके साथ 20 दिनों तक रहा और मार्च, 2016 में सऊदी अरब चला गया. बाद में उसने व्हाट्सएप्प से संदेश भेजकर उसे तलाक दे दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: