विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2019

पूर्व विधायक का पुत्र ‘अलीबाग से आया है क्या’ सुनकर खफा हुआ, कोर्ट में दस्तक दी

कथित अपमानजनक मुहावरा ‘अलीबाग से आया है क्या’ के खिलाफ बंबई हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई

पूर्व विधायक का पुत्र ‘अलीबाग से आया है क्या’ सुनकर खफा हुआ, कोर्ट में दस्तक दी
बॉम्बे हाईकोर्ट.
मुंबई:

महाराष्ट्र में अलीबाग के एक निवासी ने बंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर अपमानजनक मुहावरे ‘‘अलीबाग से आया है क्या'' पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.

याचिका के अनुसार महाराष्ट्र में किसी को ‘‘मूर्ख'' या ‘‘भोला-भाला'' कहने के लिए इस मुहावरे का उपयोग किया जाता है. यह याचिका अलीबाग के सतीरजे गांव के राजेंद्र ठाकुर ने दायर की है. उनके पिता मधुकर ठाकुर कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं.  

ठाकुर ने अपनी याचिका में कहा कि यह मुहावरा ‘‘अनुचित और अपमानजनक'' है क्योंकि यह अलीबाग के लोगों को ‘‘निरक्षर'' के रूप में पेश करता है. इस याचिका पर दो सप्ताह बाद सुनवाई होने की संभावना है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: