विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2019

बीएचयू में बवाल : छात्रों के दो गुटों के बीच पथराव के बाद 15 को हिरासत में लिया गया

छात्रों के बीच मारपीट और पथराव के बाद वाराणसी पुलिस ने पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया

बीएचयू में बवाल : छात्रों के दो गुटों के बीच पथराव के बाद 15 को हिरासत में लिया गया
बीएचयू में छात्रों के बीच मारपीट और पथराव के बाद यूनिवर्सिटी कैम्पस छावनी में तब्दील हो गया.
वाराणसी:

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में गुरुवार को दोपहर में पुराने विवाद को लेकर बिरला व लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों में पथराव शुरू हुआ. तीन दिन पहले छात्रों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया था. एक पक्ष ने थाने में तहरीर भी दी थी.

गुरुवार को दोपहर में छात्रों के बीच मारपीट व पथराव हुआ. सूचना पाकर पुलिस ने पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया. इसके बावजूद परिसर में तनाव बना रहा. इसके मद्देनजर प्रशासन फ़ोर्स लेकर एलबीएस हॉस्टल में घुसा. वहां से 15 छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.

छात्रावास के छत पर तलाशी के दौरान एक कट्टा भी बरामद किया गया. छात्रों का धरना सिंह द्वार पर चल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: