प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
मलेशिया पुलिस ने हथियारों की तस्करी के आरोप में 15 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए आरोपियों पर धार्मिक स्थानों पर हमले की साजिश करने का आरोप है. राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद फूजी हारून ने बताया कि मलेशिया के 6 नागरिक , फिलीपीन के 6 नागरिक , बांग्लादेश के 1 रेस्तरां मालिक और उत्तरी अफ्रीका के एक दंपति को मार्च और मई के बीच हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि मलेशियाई नागरिकों में 17 वर्षीय एक छात्र भी है जिसने 6 पेट्रोल बम बनाए.
यह भी पढ़ें: घातक हथियार बनाने के लिए बैंकॉक से तस्करी करके लाए गए पुर्जे, आरोपी गिरफ्तार
वह इसका इस्तेमाल कुआलालंपुर में मनोरंजन केंद्र, गिरजाघरों और मंदिरों में करना चाहता था. पुलिस के अनुसार छात्र पर इस्लामिक स्टेट का सदस्य होने का संदेह है. हमले के बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालने के बाद अप्रैल में उसे हिरासत में ले लिया गया था.
VIDEO: हथियार तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार.
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में इस्लामिक स्टेट के साथ जुड़ाव के संदेह में मलेशिया में सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: घातक हथियार बनाने के लिए बैंकॉक से तस्करी करके लाए गए पुर्जे, आरोपी गिरफ्तार
वह इसका इस्तेमाल कुआलालंपुर में मनोरंजन केंद्र, गिरजाघरों और मंदिरों में करना चाहता था. पुलिस के अनुसार छात्र पर इस्लामिक स्टेट का सदस्य होने का संदेह है. हमले के बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालने के बाद अप्रैल में उसे हिरासत में ले लिया गया था.
VIDEO: हथियार तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार.
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में इस्लामिक स्टेट के साथ जुड़ाव के संदेह में मलेशिया में सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं