टोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नौ अगस्त को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में बधाई और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. कल होने वाले इस कार्यक्रम में नेशनल हीरो बन चुके खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए स्टेडियम में काफी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना है.
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से एक लेटर के जरिए गुज़ारिश की है कि भीड़ को देखते हुए स्टेडियम के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं. साथ ही साथ किसी तरह से किसी को दिक्कत न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस से भी ये गुज़ारिश की गई है कि इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए.
SAI के इस लेटर के बाद दिल्ली पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. साथ ही साथ एयरपोर्ट और बाकी जगह से स्टेडियम में आने वाले के खिलाड़ियों और लोगों को स्टेडियम तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके भी पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं