विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

सहारनपुर : मृत गोवंश से भरी गाड़ी में लोगों ने आग लगाई

सहारनपुर : मृत गोवंश से भरी गाड़ी में लोगों ने आग लगाई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक पिकअप गाड़ी में मृत पशुओं को देखकर लोग भड़क गए
उत्तेजित लोगों ने बीच सड़क पर हंगामा कर दिया
एकबारगी क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया
सहारनपुर: उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास मृत गोवंश से भरी गाड़ी में आक्रोशित लोगों ने आग लगा दी. अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना रामपुर मनिहारान के अंतर्गत ग्राम मल्हीपुर पुलिस चौकी के पास गौवंश से भरी पिकअप गाड़ी में मंगलवार को मृत पशुओं को देखकर लोग आक्रोशित हो गये. उत्तेजित लोगों ने बीच सड़क पर हंगामा कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन जब वे शांत नहीं हुए तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस घटना के बाद एक बारगी क्षेत्र में तनाव का माहौल भी बना. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. थाने मे गोवंश तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सहारनपुर में तनाव, सहारनपुर में गाड़ी में आग, सहारनपुर में बीफ विवाद, Saharanpur Tension, Veehicle Burnt In Saharanpur, Beef Issue In Saharanpur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com