यूपी के सहारनपुर में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच भड़की हिंसा के बाद हालात अब काबू में हैं। हिंसा के बाद लगे कर्फ्यू में ढील दी गई है। कर्फ्यू में ढील के बाद लोग अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए घरों से बाहर निकले हुए हैं। पेट्रोल पंप, दवाई की दुकानों और एटीएम के बाहर लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
सहारनपुर के नए शहर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है जबकि पुरानी शहर में यह ढील दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगी, हालांकि इलाके के सभी स्कूल−कॉलेज 30 जुलाई तक बंद रहेंगे।
सहारनपुर में हिंसा के बाद से अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि करीब 34 लोग घायल हुए हैं।
वहीं केंद्र भी इस मामले पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस मामले की रिपोर्ट सौंप दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं