विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2015

इंदौर में 12 जनवरी से राष्ट्रीय बिलियर्डस और स्नूकर स्पर्धा

इंदौर में 12 जनवरी से राष्ट्रीय बिलियर्डस और स्नूकर स्पर्धा
प्रतीकात्मक फोटो
इंदौर: पंकज आडवाणी, कमल चावला, आदित्य मेहता और मनन चंद्रा सरीखे सितारा क्यूइस्ट समेत करीब 650 खिलाड़ी यहां 12 से 31 जनवरी के बीच आयोजित राष्ट्रीय बिलियर्डस और स्नूकर स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।

पांचवी बार मेजबानी कर रहा एमपीबीएसए
मध्यप्रदेश बिलियर्डस एंड स्नूकर एसोसिएशन (एमपीबीएसए) के सचिव सुनील बजाज ने रविवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बिलियर्डस और स्नूकर स्पर्धा में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि एमपीबीएसए पांचवी बार राष्ट्रीय बिलियर्डस और स्नूकर स्पर्धा की मेजबानी कर रहा है। इस स्पर्धा के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंदौर, बिलियर्डस, स्नूकर, जनवरी में स्पर्धा, मध्यप्रदेश बिलियर्डस एंड स्नूकर एसोसिएशन, Indore, Billiards, Snooker, Tournament, MPBSA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com