विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2019

मुंबई : वन विभाग ने नेशनल पार्क में बने सदानंद आश्रम की धर्मशाला ध्वस्त की

संजय गांधी नेशनल पार्क में बने 'बालयोगी श्री सदानंद महाराज आश्रम' के परिसर में बनी धर्मशाला वन विभाग ने गिराई

मुंबई : वन विभाग ने नेशनल पार्क में बने सदानंद आश्रम की धर्मशाला ध्वस्त की
मुंबई के वसई में सदानंद आश्रम की धर्मशाला गुरुवार को गिरा दी गई.
मुंबई:

मुंबई के समीप वसई पूर्व में संजय गांधी नेशनल पार्क में बने 'बालयोगी श्री सदानंद महाराज आश्रम' के परिसर में बनी धर्मशाला को आज वन विभाग ने गिरा दिया. इस धर्मशाला के तल मंजिल पर बाबा की फार्मेसी थी. इस बीच आज उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की इंटरविन अर्जी पर कल सुनवाई होगी. राम नाईक ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से कल सुनवाई पूरी होने तक तोड़ने की कार्रवाई रोकने का आग्रह किया है. लेकिन अदालत से कोई स्टे नहीं है, इसलिए प्रशासन ने आज शाम तक तोड़ने की कार्रवाई जारी रखी.

इस बीच आश्रम में बड़ी संख्या में भक्त जमा हैं. बालयोगी सदानंद बाबा ने सभी को शांत रहने का आदेश दिया है.
इसलिये मंदिर परिसर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.

तकरीबन 50 से 60 साल पुराने सदानंद बाबा आश्रम के खिलाफ पर्यावारण कार्यकर्ता  देबी गोयनका ने सन 2004 में वाइल्ड लाइफ को नुकसान बताते हुए शिकायत की थी.

मुंबई : संजय गांधी नेशनल पार्क में बने आश्रम का अवैध निर्माण तोड़ने की तैयारी, तनाव

यह मामला CEC में गया. CEC ने 2009 में आश्रम के अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया, लेकिन आश्रम तोड़ा नहीं जा सका. मामला सुप्रीम कोर्ट में गया. सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त तक आश्रम हटाने का आदेश दिया है. मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश एक्स पार्टी था क्योंकि उनका काउंसिल उस समय अदालत में मौजूद नहीं था. मंदिर की तरफ से रिव्यू याचिका दायर की जा रही है.

VIDEO : सदानंद आश्रम पर चला हथौड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''विकलांगता पिछले जन्मों के...'': आध्यात्मिक वक्ता के बयान पर उपजा विवाद, हिरासत में लिए गए
मुंबई : वन विभाग ने नेशनल पार्क में बने सदानंद आश्रम की धर्मशाला ध्वस्त की
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Next Article
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com