विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2018

मुंबई में नए साल का जश्न मनाते हुए शराब पीकर वाहन चलाया तो खैर नहीं, होगी यह कार्रवाई

शहर में आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर की गई सुरक्षा जांच, अनियमितता पाए जाने पर 32 स्थानों पर की गई कार्रवाई

मुंबई में नए साल का जश्न मनाते हुए शराब पीकर वाहन चलाया तो खैर नहीं, होगी यह कार्रवाई
मुंबई में आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा जांच की गई.
मुंबई:

मुंबई शहर में लगातार हो रहीं आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है. शहर में नए साल के स्वागत में रात भर होने वाले जश्नों को लेकर सुरक्षा जांच की गई. इसके अलावा सरकार ने चेतावनी दी है कि जो भी नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाएगा उससे जुर्माना लिया जाएगा और उसका लाइसेंस भी निलंबित कर दिया जाएगा.

मुंबई के दमकल विभाग ने 27 दिसम्बर से पूरे शहर में मॉल, मल्टीप्लेक्स, होटल और पब जैसे कुल 377 स्थानों की जांच की. अनियमितता पाए जाने पर 32 ठिकानों पर कार्रवाई की गई.

मुंबई के चेंबूर में रिहायशी इमारत में लगी आग, 4 बुजुर्गों सहित 5 की मौत, 2 घायल

उल्लेखनीय है कि इस महीने 20 दिन में मुंबई में अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाओ के कारण 20 लोगों की मौत हो गई. पिछले साल भी इसी महीने में कमला मिल आग हादसा हुआ था.

मुंबई: कमला मिल्स कंपाउंड के नजदीक निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद

राज्य के गृह राज्यमंत्री दीपक केसरकर ने 31 दिसंबर की रात में जश्न के दौरान लोगों को सुरक्षा बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव की बड़ी समस्या होती है.

VIDEO : मुंबई में लगातार आग लगने की घटनाएं

केसरकर ने बताया कि आज सुरक्षा बैठक में तय किया गया कि जो भी शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाएगा उससे जुर्माना तो लिया ही जाएगा उसका लाइसेंस भी निलंबित कर दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com