
Christmas 2019: क्रिसमस का त्योहार आ चुका है. हर साल की तरह इस 25 दिसंबर (December 25) को भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. क्रिसमस को बड़ा दिन (Bada Din) भी कहते हैं. क्रिसमस डे (Christmas Day) को ईसा मसीह (Isa Masih) या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. क्रिसमस (Christmas) के दिन लोग चर्च में प्रेयर करते हैं. पार्टी करते हैं और बच्चों को गिफ्ट देते हैं. इस खास तौर पर तरह-तरह के केक बनाए और खाए जाते हैं. वहीं, क्रिसमस के आते ही लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. आप कहीं अपने दोस्तों और परिवार वालों को क्रिसमस मैसेज करने में लेट ना हो जाएं, इसीलिए हम आपको क्रिसमस के सबसे पॉपुलर और लेटेस्ट मैसेजेस (Christmas Messages) बता रहे हैं, जिन्हें आप फटाफट शेयर कर सकते हैं.
लो आ गया जिस का था इंतजार
सब मिल के बोलो मेरे यार
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार

क्रिसमस का ये प्यारा सा त्योहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
संता क्लॉज आए आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
Merry Christmas

देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तोहफे खुशियों के दे जायेगा
Merry Christmas

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
संता क्लॉज से हर दिन मिलवाएं
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं
हैपी क्रिसमस 2019

ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
क्रिसमस और नव वर्ष की
शुभकामनाएं भेज रहा हूं
Merry Christmas 2019

आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
और दिल में छुपी हों जो भी अभिलाषाएं
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं

क्रिसमस का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को
खुशियों से सराबोर रखे
Merry Christmas 2019

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आस्मां को सजाया है
लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है
Merry Christmas

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
क्रिसमस की बधाइयां 2019

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे
Happy Christmas 2019

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं