मुंबई के बांद्रा में एक लैब टेक्नीशियन महिला का पीछा करने और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में शनिवार को एक डॉक्टर पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
बांद्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 27 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर डॉ अकील खान (50) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 354-डी (पीछा करना), 509 (किसी महिला की गरिमा को चोट पहुंचाने के उद्देश्य से इशारे करने या अपशब्द कहने) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायतकर्ता ने कहा कि प्रयोगशाला में काम करते हुए 2015 में उसकी खान से मुलाकात हुई थी. बाद में खान ने उसे घूरना और परेशान करना शुरू कर दिया, जिसके चलते उसने काम छोड़ दिया. वह पिछले छह वर्षों से ऐसा करता आ रहा है. खान की गिरफ्तारी की जानी बाकी है.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं