विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

कोलकाता : रैगिंग और अपहरण के मामले में 5 छात्र गिरफ्तार

कोलकाता :  रैगिंग और अपहरण के मामले में 5 छात्र गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के पांच वरिष्ठ छात्रों को अपने जूनियर की रैगिंग और अपहरण करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। संस्थान के प्रथम वर्ष का छात्र अंकित कुमार का कथित तौर पर अपहरण कर उसे पीटा गया। इसके बाद वह शुक्रवार को हल्दिया से लगभग 45 किलोमीटर दूर मेचेदा में गंभीर अवस्था में मिला।

बदला लेने के लिए भाड़े के लोगों से पिटवाया
पुलिस ने अंकित को हल्दिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। अंकित कुमार के मुताबिक, संस्थान के सीनियर छात्रों ने कई बार उसकी रैगिंग की, जिसके खिलाफ उसने शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में संस्थान ने पांच छात्रों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बदला लेने के लिए सीनियर छात्रों ने भाड़े के आदमी से उसे पिटवाया। संस्थान ने पांच छात्रों के खिलाफ हल्दिया के भवानीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''विकलांगता पिछले जन्मों के...'': आध्यात्मिक वक्ता के बयान पर उपजा विवाद, हिरासत में लिए गए
कोलकाता :  रैगिंग और अपहरण के मामले में 5 छात्र गिरफ्तार
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Next Article
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com