विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2017

अभिनेता दिलीप कुमार को आज अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

94 वर्षीय अभिनेता को निर्जलीकरण और संक्रमण के बाद बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था

अभिनेता दिलीप कुमार को आज अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
दिलीप कुमार के एक दोस्त ने जानकारी दी है कि उन्हें आज शाम को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
मुंबई: किडनी संबंधी समस्याओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराए जाने के आठ दिनों के बाद मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को आज छुट्टी दे दी जाएगी.

उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि पिछले बुधवार को 94 वर्षीय अभिनेता को निर्जलीकरण और मूत्राशय में संक्रमण के बाद उपनगरीय बांद्रा में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें : दिलीप कुमार की किडनी में समस्‍या, आईसीयू में एडमिट

पारिवारिक मित्र फैसल फारूखी ने अभिनेता के अधिकारिक ट्वीटर पेज पर कुमार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा है, ‘‘उन्हें आज शाम चार बजे लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. यह एक अच्छी खबर है. मैं अस्पताल की ओर जा रहा हूं.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: