दिल्ली में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया का नोटिफिकेशन दिल्ली सरकार ने जारी कर दिया है. इसके तहत 28 नवंबर तक सभी स्कूल अपने क्राइटेरिया और पॉइंट सार्वजनिक करेंगे. इसके बाद 29 नवंबर स्कूलों में दाखिले के फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे. स्कूलों में 27 दिसंबर तक फॉर्म जमा होंगे. पहली लिस्ट 24 जनवरी को और दूसरी लिस्ट 12 फरवरी को आएगी.
दिल्ली के करीब 1600 निजी विद्यालयों में नर्सरी में प्रवेश की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू होगी. इस बार प्रवेश की प्रक्रिया पिछले वर्षों के मुकाबले करीब 15 दिन पहले शुरू हो रही है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है, जिसके मुताबिक आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर है.
चयनित बच्चों की पहली और दूसरी सूची 24 जनवरी और 12 फरवरी को जारी की जाएगी. प्रवेश की प्रक्रिया 16 मार्च को पूरी होगी. प्री-स्कूलों, प्री-प्राइमरी और कक्षा एक में 25 प्रतिशत सीट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ वंचित समूहों के लिए आरक्षित होंगी.
निदेशालय ने सभी निजी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि ओपन सीटों पर प्रवेश के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 28 नवंबर तक अपने मापदंडों को अपलोड करें.
नर्सरी दाखिले से पहले स्कूलों को UIDAI की चेतावनी, बच्चों का आधार कार्ड न मांगें
VIDEO : नर्सरी में बच्चों का दाखिला कैसे हो?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं