दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) अस्पताल में एमबीबीएस के 22 साल के एक छात्र ने पांच मंजिल ऊपर जाकर हॉस्टल की छत से कूदकर खुदकुशी (Suicide) कर ली. पुलिस के मुताबिक मृतक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और उसका इलाज चल रहा था. मृतक छात्र की पहचान 22 साल के विकास के रूप में हुई. वह बेंगलुरु का निवासी था और दो साल पहले एबीबीएस करने के लिए आया था.
पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम को करीब 6 बजे जानकारी मिली कि एम्स में किसी ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल शख्स को एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. बाद में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
मृतक छात्र की पहचान 22 साल के विकास के रूप में हुई है. उसने 2018 में एमबीबीएस में दाखिला लिया था. वह मूल रूप से बेंगलुरु का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक विकास मानसिक तौर पर ठीक नहीं था और वह साइकाइट्री विभाग में एडमिट था. जांच में पता चला कि उसने एक घंटे की छुट्टी ली और फिर अपने हॉस्टल की पांचवी मंज़िल से कूद गया.
(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)
हेल्पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ : 1860-2662-345 / 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं