विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2020

दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पांच हजार के पार

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2548 नए मामले सामने आए, कुल मामले 2,49,259 हो गए

दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पांच हजार के पार
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पांच हजार के पार हो गया है. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2548 मामले सामने आए. इनके साथ कुल मामले 2,49,259 हो गए. इन 24 घंटों में 32 मरीजों की मौत हो गई और इन्हें मिलाकर अब तक कुल 5014 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3672 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 2,13,304 लोग ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटों में 33,733 (RT-PCR- 8828, एंटीजन- 24,905) टेस्ट हुए हैं. शहर में संक्रमण दर 7.55 फीसदी और रिकवरी रेट 85.57 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 12.41 फीसदी और कोरोना डेथ रेट 2.01 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 30,941 है. 

दिल्ली में होम आइसोलेशन में 19,213 मरीज हैं. दिल्ली में अब तक कुल 25,78,740 टेस्ट हुए हैं और कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 1889 है.

देश में कोरोनावायरस के संक्रमण का सिलसिला जारी है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 54 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) 86961 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 54,87,580 हो गई है. वहीं इस दौरान 1130 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोनावायरस से 87,882 लोगों की मौत हो चुकी है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: