गुना में एक कांस्टेबल को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया और उसके साथ मारपीट की गई
गुना:
मध्य प्रदेश के गुना में चार-पांच लोगों ने एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया, उसे मुक्का मारा और उसकी पिटाई की. पूरी घटना के दौरान वहां खड़े कई लोग तमाशबीन बने रहे. यह बर्बर हमला मोबाइल फोन के कैमरों में कैद है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 200 किलोमीटर दूर गुना में पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने एक स्थानीय बीजेपी नेता के परिवार के लोग इस हमले की अगुवाई कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार बीजेपी ब्लॉक प्रमुख शोभना रघुवंशी के परिवार की तीन लड़कियां बिना हेलमेट पहने एक स्कूटर से जा रही थीं. पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर उनका चालान काटा जा रहा था, तभी उन्होंने अपने परिवार वालों को बुला लिया. लड़कियों के चाचा राजीव रघुवंशी जो बीजेपी नेता शोभना के पति हैं, चंद मिनटों के भीतर अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए. इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई और कांस्टेबल आशुतोष तिवारी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया और उनके साथ मारपीट की गई.
वीडियो में दिखा कि जब दूसरे पुलिसकर्मियों ने दखल देने की कोशिश की, तो राजीव रघुवंशी ने उन लोगों को धमकी भी दी. कांस्टेबल आशुतोष तिवारी ने कहा, मैं कंट्रोल रूम में था. 12 लोग वहां घुस आए. उन्होंने मेरा कॉलर पकड़ लिया, मुझे घसीटा और पीटने लगे. मेरे सहयोगियों ने मुझे पहुंचाया. मेरे शरीर पर चोट के निशान हैं.'
पुलिस ने इस मामले में दो मामले दर्ज किए हैं. पहला- एक सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी निभाने में बाधा डालने का और दूसरे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को पीटने का. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन राजीव रघुवंशी को नहीं पकड़ा गया है.
हालांकि राजीव रघुवंशी का कहना है कि पुलिस एकतरफा कहानी बयान कर रही है. उन्होंने कहा, लड़कियों ने मेरे भाई को फोन किया कि उनका चालान काटा जा रहा है. जब हम यहां पहुंचे तो पुलिस से थोड़ी गर्मागर्म बहस हुई और इसी दौरान उन लोगों ने एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिसवालों ने एकतरफा मामला भी दर्ज कर लिया.
जानकारी के अनुसार बीजेपी ब्लॉक प्रमुख शोभना रघुवंशी के परिवार की तीन लड़कियां बिना हेलमेट पहने एक स्कूटर से जा रही थीं. पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर उनका चालान काटा जा रहा था, तभी उन्होंने अपने परिवार वालों को बुला लिया. लड़कियों के चाचा राजीव रघुवंशी जो बीजेपी नेता शोभना के पति हैं, चंद मिनटों के भीतर अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए. इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई और कांस्टेबल आशुतोष तिवारी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया और उनके साथ मारपीट की गई.
वीडियो में दिखा कि जब दूसरे पुलिसकर्मियों ने दखल देने की कोशिश की, तो राजीव रघुवंशी ने उन लोगों को धमकी भी दी. कांस्टेबल आशुतोष तिवारी ने कहा, मैं कंट्रोल रूम में था. 12 लोग वहां घुस आए. उन्होंने मेरा कॉलर पकड़ लिया, मुझे घसीटा और पीटने लगे. मेरे सहयोगियों ने मुझे पहुंचाया. मेरे शरीर पर चोट के निशान हैं.'
पुलिस ने इस मामले में दो मामले दर्ज किए हैं. पहला- एक सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी निभाने में बाधा डालने का और दूसरे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को पीटने का. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन राजीव रघुवंशी को नहीं पकड़ा गया है.
हालांकि राजीव रघुवंशी का कहना है कि पुलिस एकतरफा कहानी बयान कर रही है. उन्होंने कहा, लड़कियों ने मेरे भाई को फोन किया कि उनका चालान काटा जा रहा है. जब हम यहां पहुंचे तो पुलिस से थोड़ी गर्मागर्म बहस हुई और इसी दौरान उन लोगों ने एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिसवालों ने एकतरफा मामला भी दर्ज कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं