विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2017

कांग्रेस ने वीर सावरकर के योगदान की अनदेखी की : अमित शाह

कांग्रेस ने वीर सावरकर के योगदान की अनदेखी की : अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से कांग्रेस पर आजादी के नायकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया (फाइल फोटो)
मुंबई: स्वाधीनता की लड़ाई के अग्रणी स्वातंत्र्यवीर सावरकर के योगदान के बहाने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. मुंबई से सटे ठाणे शहर में आयोजित स्वातंत्र्यवीर सावरकर साहित्य संगोष्ठी मुख्य अतिथि के रूप में अमित शाह बोल रहे थे.

अपने भाषण में अमित शाह ने कहा कि सावरकर की राष्ट्रभक्ति पर सवाल खड़े करने वालों को पीढियां माफ़ नहीं करेंगी. कांग्रेस पहले सावरकर को पढ़ ले और उनकी राष्ट्रभक्ति के 100वें हिस्से को अपनाए तो भी वे उन्हें शायद ही जान पाएंगे.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राइटर और फाइटर एक साथ थे सावरकर और वे सावरकर साहित्य को पढ़ने वाले व्यक्ति हैं.
हर राष्ट्रभक्त की यह जिम्मेदारी की वह सावरकर के विचारों का प्रसार करे. उन्होंने कहा कि हमारी आज़ादी की लड़ाई बैरिस्टरों से भरी पड़ी है लेकिन, सब ने अंग्रेजों के सामने झुकना पसंद किया. मगर सावरकर ने ऐसा नहीं किया इसलिए उन्हें बैरिस्टर की उपाधि नहीं दी गई. अंग्रेजों ने भारतीयों के साथ सर्वाधिक मानवाधिकार हनन किया.

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने इस मौके पर विनायक दामोदर सावरकर को भारतरत्न से सम्मानित करने की मांग दोहराई. ठाणे में सावरकर साहित्य संगोष्ठी का शुक्रवार से रविवार तक आयोजन किया गया है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com