विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2019

महाराष्ट्र विधान भवन की कैंटीन के शाकाहारी भोजन में मिले चिकन के टुकड़े

महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को आरोप लगाया कि विधान भवन के परिसर में स्थित कैंटीन में उसे परोसे गये शाकाहारी भोजन में चिकन के टुकड़े मिले.

महाराष्ट्र विधान भवन की कैंटीन के शाकाहारी भोजन में मिले चिकन के टुकड़े
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को आरोप लगाया कि विधान भवन के परिसर में स्थित कैंटीन में उसे परोसे गये शाकाहारी भोजन में चिकन के टुकड़े मिले. सरकारी कर्मचारी, पत्रकार और नेता अक्सर कैंटीन में खाना खाते हैं क्योंकि राज्य विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है.

दलित सरपंच के पति की पीट-पीटकर हत्या, बेहोशी के हालात में सामने आया Video

सहकारी विभाग में विशेष ऑडिटर महेश लखे द्वारा विधान भवन सचिव को दी शिकायत के अनुसार, उनका उपवास था और उन्होंने शाकाहारी भोजन परोसे जाने के लिए कहा था. लखे ने दावा किया कि उन्हें शाकाहारी भोजन में चिकन के टुकड़े मिले थे.

(इनपुट भाषा से)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: