दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रॉउज एवेन्यू कोर्ट से राहत मिल गई है. सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में कोर्ट से दोनों नेताओ को राहत मिली है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अरुण जेटली की ओर से दायर किए गए मानहानि केस में वकील पर सरकार की राशि व्यय करने का आरोप लगाया गया था.
दरअसल आरटीआई एक्टिविस्ट प्रदीप ने कोर्ट में रिव्यु पिटीशन दायर कर कहा था कि मानहानि केस में वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी को सरकारी खर्च पर नियुक्त किया गया था, जबकि यह केस पर्सनल है. वहीं केजरीवाल और सिसोदिया के वकील ने कोर्ट से कहा था कि राम जेठमलानी को किसी तरीके की कोई फीस नहीं दी गई थी.
राम जेठमलानी ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया अरुण जेटली से मिल जाने का आरोप, केस छोड़ा
जब अरुण जेटली ने केजरीवाल पर मानहानि का केस किया था उस समय राम जेठमलानी ने बयान दिया था कि वे बिना पैसे लिए अरविंद केजरीवाल का केस लड़ेंगे. इसी बयान के मद्देनजर केजरीवाल ने अपने वकील के तौर पर जेठमलानी को नियुक्त किया था.
जेठमलानी ने अरुण जेटली को लिखी चिट्ठी, कहा- केजरीवाल ने मुझसे ये शब्द इस्तेमाल करने को कहा
VIDEO : मैं आगे से केजरीवाल के केस की पैरवी नहीं करूंगा : राम जेठमलानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं