बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (फाइल फोटो)
इंदौर:
फिल्म अभिनेता आमिर खान द्वारा असहिष्णुता को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ इंदौर की जिला अदालत में केस दायर किया गया है। अदालत ने इस परिवाद को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख तीन दिसंबर तय की है।
अधिवक्ता अशोक सोनी और अभिषेक भार्गव की ओर से गुरुवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जितेंद्र सिंह कुशवाहा की अदालत में परिवाद दायर किया गया। इस परिवाद में कहा गया है कि आमिर खान देश के युवाओं के रोल मॉडल हैं और बड़ा वर्ग उन्हें फॉलो करता है। उन्होंने देश की निर्वाचित सरकार के खिलाफ जो टिप्पणी की है वह देश का माहौल बिगाड़ने वाला है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि निर्वाचित सरकार के खिलाफ ऐसा कृत्य करना जिससे घृणा का माहौल बने, वह आपराधिक श्रेणी में आता है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कुशवाहा ने परिवाद को स्वीकार करते हुए तीन दिसंबर को अगली पेशी तय की है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों आमिर खान ने देश में बढ़ती असहिष्णुता का सवाल उठाते हुए कहा था कि उनकी पत्नी किरण ने एक बार देश छोड़ने के मुद्दे पर चर्चा की थी। इससे पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। कोई आमिर का समर्थन कर रहा है तो कोई विरोध दर्ज करा रहा है।
अधिवक्ता अशोक सोनी और अभिषेक भार्गव की ओर से गुरुवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जितेंद्र सिंह कुशवाहा की अदालत में परिवाद दायर किया गया। इस परिवाद में कहा गया है कि आमिर खान देश के युवाओं के रोल मॉडल हैं और बड़ा वर्ग उन्हें फॉलो करता है। उन्होंने देश की निर्वाचित सरकार के खिलाफ जो टिप्पणी की है वह देश का माहौल बिगाड़ने वाला है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि निर्वाचित सरकार के खिलाफ ऐसा कृत्य करना जिससे घृणा का माहौल बने, वह आपराधिक श्रेणी में आता है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कुशवाहा ने परिवाद को स्वीकार करते हुए तीन दिसंबर को अगली पेशी तय की है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों आमिर खान ने देश में बढ़ती असहिष्णुता का सवाल उठाते हुए कहा था कि उनकी पत्नी किरण ने एक बार देश छोड़ने के मुद्दे पर चर्चा की थी। इससे पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। कोई आमिर का समर्थन कर रहा है तो कोई विरोध दर्ज करा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर खान, असहिष्णुता, आमिर के खिलाफ केस, इंदौर, Aamir Khan, Intolerance, Case Against Aamir Khan, Indore