गुड़गांव में एमजी रोड पर रोमियो-मुक्त अभियान में 46 गिरफ्तार

गुड़गांव में एमजी रोड पर रोमियो-मुक्त अभियान में 46 गिरफ्तार

बाद में इन्हें चेतावनी देकर पुलिस थाना स्तर पर जमानत पर छोड़ दिया गया

गुड़गांव:

गुड़गांव में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस ने एक अभियान के दौरान 46 लोगों को गिरफ्तार किया.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार रात गुड़गांव में महरौली-गुड़गांव (एमजी) रोड पर 'रोमियो मुक्त' अभियान चलाया गया. सप्ताहंत में हजारों लोग इस मार्ग पर निकलते हैं.

एसीपी धरना यादव ने कहा, 'रात एक बजे पब बंद होने के बाद ज्यादातर बदमाश घूरते, फब्ती कसते और महिलाओं से छेड़छाड़ करते पाए गए और उन्हें पुलिस की टीमों द्वारा हिरासत में लिया गया.'

उन्होंने कहा, 'इन आरोपियों पर सीआरपीसी अधिनियम की धारा 107 और 151 के तहत मामला दर्ज किया गया और इन्हें सेक्टर-29 और डीएलएफ फेज-2 में गिरफ्तार किया गया. बाद में इन्हें चेतावनी देकर पुलिस थाना स्तर पर जमानत पर छोड़ दिया गया.'

उन्होंने कहा कि अगर वे अगले छह महीने में इस तरह के मामलों में फिर लिप्त पाए गए तो उन पर आईपीसी के संज्ञेय अपराध के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com