
दिल्ली में अनलॉक 3 के तहत होटलें खोलने को मंजूरी दे दी गई है. हालांकि फिलहाल जिम बंद रहेंगे. साप्ताहिक बाजारों को मंजूरी मिली है लेकिन इन्हें फिलहाल ट्रायल बेसिस पर खोला जाएगा. बुधवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में यह फैसला हुआ. दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को डीडीएमए की मंजूरी मिल गई है. दिल्ली में अब सारे होटल खुले सकेंगे.
इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात अब काफी बेहतर हैं. अब दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है. इसके लिए हम पहले से ही दिल्ली में सारे होटल खोलने के पक्ष में थे, जिसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया था. हमने केंद्र सरकार से दोबारा निवेदन किया. हमें खुशी है कि अब दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. अब दिल्ली के सारे होटल खुल सकेंगे. साथ ही साप्ताहिक बाजार को ट्रायल के तौर पर चालू किया जा रहा है. इस दौरान सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की गुजारिश है.
दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को दिल्ली डिजॉस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की मंजूरी के बाद कोविड-19 महामारी के चलते दिल्ली में पिछले कई महीने से बंद चल रहे होटलों और साप्ताहिक बाजारों को जरूरी एहतियातों के साथ खोला जाएगा. आज दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर होटलों, जिम और साप्ताहिक बाजारों को खोलने को लेकर डीडीएमए की बैठक हुई. दिल्ली में अभी जिम को खोलने पर पाबंदी जारी रहेगी. जिम खोलने पर बाद में निर्णय लिया जाएगा.
कोरोना लॉकडाउन के बाद से आर्थिक तंगी से जूझ रहे होटल संचालकों के संगठनों ने अरविंद केजरीवाल सरकार के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए होटल खोलने की अनुमति देने पर आभार जताया है. साथ ही कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होटल इंडस्ट्री को बर्बाद होने से बचा लिया.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अनलॉक-3 में दिल्ली के होटलों और साप्ताहिक बाजारों को ट्रायल के आधार पर खोलने का निर्णय लिया था, जिसे बाद में उप राज्यपाल अनिल बैजल ने पलट दिया था. इसके कुछ दिन बाद राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली में होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार को खोलने की अनुमति देने के लिए फिर से उप राज्यपाल को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा था. उन्होंने प्रस्ताव में इस बात का हवाला दिया था कि दिल्ली में अब लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और हालात लगातार सुधर रहे हैं. केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली सरकार को फैसला लेने का हक है. देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन वहां होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं, तो दिल्ली के लोगों को उनकी आजीविका कमाने से क्यों रोका जा रहा है. उन्होंने कोरोना की स्थिति में सुधार और दिल्ली वासियों की भावनाओं को देखते हुए होटल, जिम व साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति देने की मांग करते हुए एलजी से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं