विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2015

दिल्ली : कड़कड़डूमा कोर्ट में गोलीबारी केस में पकड़े गए चारों आरोपी नाबालिग पाए गए

दिल्ली : कड़कड़डूमा कोर्ट में गोलीबारी केस में पकड़े गए चारों आरोपी नाबालिग पाए गए
गोलीबारी की पूरी साजिश कथित रूप से गैंगस्टर नसीर के निर्देश पर रची गई थी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को एक अदालत में कथित रूप से गोली मारकर एक कांस्टेबल की जान लेने और एक विचाराधीन कैदी को घायल करने वाले सभी चारों आरोपी विचाराधीन कैदी की हत्या के लिए 'भाड़े पर लिए गए' किशोर पाए गए।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब आरोपियों के बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) स्थित सहयोगी की जोर-शोर से तलाश कर रही है, जिसने कथित रूप से जेल में बंद उत्तर पूर्वी दिल्ली आधारित गैंगस्टर नसीर के निर्देश पर गोलीबारी की पूरी साजिश रची थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के दस्तावेजों की जांच की और 24 घंटे के भीतर उनकी उम्र का पता लगा लिया। पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा अदालत में कल हुई घटना के बाद हिरासत में लिए गए आरोपियों ने अपने नाबालिग होने का दावा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, कड़कड़डूमा कोर्ट, कोर्ट में फायरिंग, नाबालिग अपराधी, गैंगवार, दिल्ली पुलिस, Firing In Court, Karkardooma Court, Karkardooma Court Firing, Undertrial, Juvenile