विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

ड्राइवर की चौकसी से बची 22 नन्हें स्कूली बच्चों की जान

ड्राइवर की चौकसी से बची 22 नन्हें स्कूली बच्चों की जान
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
उढगमंडलम (तमिलनाडु): ड्राइवर की चौकसी से बुधवार को कम से कम 22 बच्चों की जान तब बच गई जब नन्हें स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन के ड्राइवर ने वाहन का रुख बालू के ढेर की तरफ कर उसे 500 फुट गहरे खड्ड में गिरने से बचा लिया।

पुलिस ने बताया कि वेलिंगटन के पहली से तीसरी कक्षा के ये बच्चे यहां से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर कैंटोनमेंट स्कूल जा रहे थे, तभी कालपुली के पास वाहन का ब्रेक खराब हो गया।

पुलिस ने बताया कि 38 साल के वैन चालक विंसेंट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए वाहन का रुख सड़क की दूसरी तरफ रखी हुई बालू के ढेर की दिशा में कर दिया। उन्होंने बताया कि बालू के ढेर में वैन थम गई। अगर उसने यह नहीं किया होता तो वह फिसल कर खड्ड में गिर सकती थी और इससे एक बड़ा हादसा हो जाता।

बहरहाल, ड्राइवर की चौकसी के बावजूद वैन पलट गई और विंसेंट एवं बच्चों को चोटें आईं। घायलों को कैंटोनमेंट अस्पताल और गवर्नमेंट लॉले अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''विकलांगता पिछले जन्मों के...'': आध्यात्मिक वक्ता के बयान पर उपजा विवाद, हिरासत में लिए गए
ड्राइवर की चौकसी से बची 22 नन्हें स्कूली बच्चों की जान
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Next Article
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com