विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

वेश्‍यावृत्ति का धंधा चलाने के आरोप में एक मॉडल गिरफ्तार

वेश्‍यावृत्ति का धंधा चलाने के आरोप में एक मॉडल गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: पश्चिमी मुंबई के वरसोवा में प्रोडक्शन हाउस की आड़ में कथित रूप से वेश्‍यावृत्ति का रैकेट चलाने को लेकर रविवार को 24 वर्षीय एक मॉडल को गिरफ्तार किया गया और दो लड़कियों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने परिसर पर छापा मारा जिसके बाद इस मॉडल को पकड़ा गया। उस पर भारतीय दंड संहिता सहित अन्य कानूनों की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार यह मॉडल उन संघर्षरत मॉडलों से संपर्क करती थी जो फिल्मोद्योग में काम करने की इच्छुक होती थीं और फिर वह उन्‍हें अपने ग्राहकों के संपर्क में पहुंचा देती थीं एवं इस तरह अपना धंधा चलाती थी। पुलिस को गिरफ्तार आरोपी के पास से एक डायरी मिली है जिसमें संघर्षरत मॉडलों की कई तस्वीरें हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मॉडल, पश्चिमी मुंबई, Model, Western Mumbai, Prostitution Ring Busted, वेश्‍यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़