विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2017

मेघालय में हादसे का शिकार हुआ तेज रफ्तार ट्रक, 16 की मौत, 50 घायल

मेघालय में हादसे का शिकार हुआ तेज रफ्तार ट्रक, 16 की मौत, 50 घायल
शिलांग: मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर कंक्रीट के बैरिकेड से टकरा गया, जिससे कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. वेस्ट खासी हिल्स के जिला मुख्यालय नॉगस्टॉइन से 11 किलोमीटर दूर दोहक्रोह गांव में हुए इस हादसे में 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पश्चिम खासी हिल्स के पुलिस प्रमुख सिलवेस्टर नॉन्गटंगर ने बताया कि 12 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों में नौ महिलाएं और 13 साल की एक बच्ची भी शामिल है. सिलवेस्टर ने कहा कि ये सभी लोग नॉन्गलैंग गांव में प्रेस्बिटेरियन चर्च की धर्मसभा में भाग लेने जा रहे थे.

ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर सहित सभी घायलों को शिलांग सिविल अस्पताल और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार से जा रहे इस ट्रक पर 60 से अधिक लोग सवार थे. हालांकि पुलिस ने पहले बताया था कि ट्रक पर 30 से ज्यादा लोग थे, लेकिन बाद में यह पता चला कि हादसे के बाद कई लोग गहरी खाई में गिर गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (इनपुट IANS से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''विकलांगता पिछले जन्मों के...'': आध्यात्मिक वक्ता के बयान पर उपजा विवाद, हिरासत में लिए गए
मेघालय में हादसे का शिकार हुआ तेज रफ्तार ट्रक, 16 की मौत, 50 घायल
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Next Article
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com