विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

करीब दो महीने से अस्पताल में भर्ती जयललिता को आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया

करीब दो महीने से अस्पताल में भर्ती जयललिता को आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता (फाइल फोटो)
  • चेन्नई के अपोलो अस्पताल में 22 सितंबर से भर्ती हैं जयललिता
  • जयललिता को बुखार और संक्रमण की शिकायत थी
  • अपोलो अस्पताल के चेयरमैन ने शुक्रवार को बताया था, जयललिता की सेहत ठीक है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: चेन्नई के अपोलो अस्पताल में 22 सितंबर से भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को आईसीयू से एक स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता सी पोन्नैयन ने बताया कि स्पेशल रूम में ज्यादा जगह है ताकि (मुख्यमंत्री) लोगों से मिल सकें. इस विशेष रूम में सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं.

अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने शुक्रवार को बताया था कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की सेहत अब ठीक है और उन्हें किसी नए संक्रमण से बचाने के लिए आईसीयू में रखा गया है.

रेड्डी ने बताया था कि जयललिता अच्छी नींद ले रही हैं और वह जब चाहें, घर जा सकतीं हैं. जयललिता को बुखार और संक्रमण की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पिछले हफ्ते जयललिता ने अस्पताल से अपना पहला बयान जारी कर कहा था कि लोगों की दुआओं की वजह से उन्हें नई जिंदगी मिली. मुख्यमंत्री ने लोगों से 19 नवंबर को होने वाले चुनावों में अन्नाद्रमुक के पक्ष में मतदान करने का आग्रह भी किया था. जयललिता ने कहा था, 'भगवान के आशीर्वाद से बहुत जल्द मैं पूरी तरह ठीक होकर काम पर लौटने की प्रतीक्षा कर रही हूं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयललिता, जयललिता अस्पताल में, चेन्नई, तमिलनाडु, अन्नाद्रमुक, तमिलनाडु मुख्यमंत्री, Jayalalithaa, Jayalalithaa In Hospital, Jayalalithaa Health Condition, AIADMK, Tamil Nadu, Chennai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com