पुलिस ने बताया कि किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है
चेन्नई:
चेन्नई में 32 साल के एक आईपीएस अधिकारी का शव पुलिस ऑफिसर्स मेस में मिला है। पुलिस ने कहा कि सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-रोधी निदेशालय से संबद्ध पुलिस सहायक अधीक्षक एन हरीश का शव दोपहर के समय इगमोर स्थित ऑफिसर्स मेस परिसर में एक कमरे में मिला। हरीश साल 2009 के बैच के अधिकारी थे और हाल ही में उनका स्थानांतरण मदुरै से चेन्नई हुआ था। पुलिस ने कहा कि उनकी मौत की वजह अभी तय नहीं हो पाई है और जांच जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं