 
                                            जनरल सेक्रेटरी बनने के बाद जयललिता को श्रद्धांजलि देती शशिकला
                                                                                                                        - शशिकला ने महासचिव का पदभार संभाला.
- जयललिता को श्रद्धांजलि दी
- पार्टी ने शशिकला के नेतृत्व में चलने का फैसला लिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        इसी माह दिवंगत हुईं अपनी नेता तथा तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के लिए एक कुर्सी को खाली छोड़कर की गई बैठक में सत्तारूढ़ पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) ने हाल ही में जयललिता की करीबी मित्र शशिकला नटराजन के नेतृत्व में चलने का फैसला किया था. आज शशिकला ने एआईएडीएमके के पार्टी महासचिव का पदभार संभाला.
इस मौके पर उन्होंने पार्टी संस्थापक एमजीआर और पूर्व सीएम जे जयललिता को श्रद्धांजलि भी दी. गुरुवार सुबह हुई पार्टी जनरल काउंसिल की एक अहम बैठक में पार्टी नेताओं ने उस प्रस्ताव को पारित कर दिया, जिसमें कहा गया कि शशिकला नटराजन पार्टी की महासचिव होंगी.
जे. जयललिता के निधन के कुछ ही दिन बाद पार्टी ने घोषणा कर दी थी कि शशिकला नटराजन ही पार्टी प्रमुख के रूप में जयललिता का स्थान लेंगी.
                                                                        
                                    
                                इस मौके पर उन्होंने पार्टी संस्थापक एमजीआर और पूर्व सीएम जे जयललिता को श्रद्धांजलि भी दी. गुरुवार सुबह हुई पार्टी जनरल काउंसिल की एक अहम बैठक में पार्टी नेताओं ने उस प्रस्ताव को पारित कर दिया, जिसमें कहा गया कि शशिकला नटराजन पार्टी की महासचिव होंगी.
जे. जयललिता के निधन के कुछ ही दिन बाद पार्टी ने घोषणा कर दी थी कि शशिकला नटराजन ही पार्टी प्रमुख के रूप में जयललिता का स्थान लेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
