 
                                            - आठ करोड़ रुपये के नए नोट जबकि 65 करोड़ के पुराने नोट बरामद
- एक-एक किलोग्राम की 100 सोने की छड़ें बरामद कीं
- सोने की कीमत 28 करोड़ रुपये आंकी जा रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                चेन्नई: 
                                        आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को लोकनिर्माण के ठेकेदारों के यहां छापे मारे और 90 करोड़ की नकदी बरामद हुई. इतना ही नहीं, छापे के दौरान 100 किलो सोना भी मिला.
सूत्रों के मुताबिक छापेमारी शहर के 8 स्थानों पर की गई. इनमें से कई रहवासी फ्लैट हैं जिनका इस्तेमाल नकदी को छुपाने के लिए किया गया था. बरामद नकदी में से आठ करोड़ रुपये के नए नोट जबकि 65 करोड़ रुपये के पुराने बंद हो चुके नोट हैं.
वहीं सोने की कीमत 28 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. आयकर विभाग नोटबंदी के बाद लगातार छापेमारी कर रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, 6 दिसंबर तक 130 करोड़ रुपये की नकदी और ज्वेलरी जबकि 2000 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त की जा चुकी है. वहीं, आयकर विभाग अभी तक 400 से अधिक छापे मार चुका है. 30 से ज्यादा मामलों को प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को आगे की जांच के लिए सौंपा गया है.
गौरतलब है कि कालेधन पर लगाम लगाने और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी. लोगों को अपने पुराने नोट बदलवाने के लिए 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                सूत्रों के मुताबिक छापेमारी शहर के 8 स्थानों पर की गई. इनमें से कई रहवासी फ्लैट हैं जिनका इस्तेमाल नकदी को छुपाने के लिए किया गया था. बरामद नकदी में से आठ करोड़ रुपये के नए नोट जबकि 65 करोड़ रुपये के पुराने बंद हो चुके नोट हैं.
वहीं सोने की कीमत 28 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. आयकर विभाग नोटबंदी के बाद लगातार छापेमारी कर रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, 6 दिसंबर तक 130 करोड़ रुपये की नकदी और ज्वेलरी जबकि 2000 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त की जा चुकी है. वहीं, आयकर विभाग अभी तक 400 से अधिक छापे मार चुका है. 30 से ज्यादा मामलों को प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को आगे की जांच के लिए सौंपा गया है.
गौरतलब है कि कालेधन पर लगाम लगाने और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी. लोगों को अपने पुराने नोट बदलवाने के लिए 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        चेन्नई, आयकर विभाग, आयकर विभाग का छापा, सोना, Chennai, Income Tax Departement, Income Tax Raids, Gold, IT Raid, Income Tax Raid In Chennai
                            
                        