प्रतीकात्मक तस्वीर
चेन्नई:
चेन्नई के बाहरी इलाके में एक 16 साल के छात्र की सेल्फी लेते वक्त मौत हो गई। वह बैकग्राउंड में चल रही एक तेज़ रफ्तार ट्रेन के साथ सेल्फी खींचने की कोशिश कर रहा था। 11वीं क्लास में पढ़ने वाला दानिश तब दुर्घटना के चपेट में आ गया जब उसने इलेक्ट्रिक ट्रेन के साथ तस्वीर खींचने का प्रयास कर रहा था। वह उस इलाके के चिड़िया घर से अपने दोस्तों के साथ लौट रहा था।
सेल्फी से 27 मौतें
अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल दुनिया भर में सेल्फी से होने वाली मौत में से 27 हादसे भारत में हुए हैं। पिछले महीने ही मुंबई पुलिस ने शहर के 16 इलाकों में नो-सेल्फी ज़ोन बनाए हैं। यह फैसला तब लिया गया जब अपनी सेल्फी लेते हुए एक लड़की समुद्र में गिर पड़ी और उसे बचाने उतरे 40 साल के रमेश वलंजु की डूबकर मौत हो गई। हालांकि वह लड़की तो नहीं बच पाई लेकिन रमेश ने डूबने से पहले उसकी दोनों सहेलियों को बचा लिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई में हुए इस हादसे के करीब 48 घंटे बाद, स्थानीय लोगों ने सुबह रमेश वालांजु का शव पानी में तैरता देखा और धारावी पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि शव को सियोन अस्पताल में भेजा गया जहां उचित सत्यापन के बाद इसकी पहचान हुई। वलांजु ने समुद्र में कूदकर दो युवतियों अंजुम खान (19) और कसूरी खान (19) को बाहर निकाल दिया था लेकिन तीसरी लड़की तरन्नुम अंसारी (18) को बचाने के लिए पानी में कूदने के बाद वह लापता हो गया था। तरन्नुम का अब तक पता नहीं चला है।
सेल्फी से 27 मौतें
अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल दुनिया भर में सेल्फी से होने वाली मौत में से 27 हादसे भारत में हुए हैं। पिछले महीने ही मुंबई पुलिस ने शहर के 16 इलाकों में नो-सेल्फी ज़ोन बनाए हैं। यह फैसला तब लिया गया जब अपनी सेल्फी लेते हुए एक लड़की समुद्र में गिर पड़ी और उसे बचाने उतरे 40 साल के रमेश वलंजु की डूबकर मौत हो गई। हालांकि वह लड़की तो नहीं बच पाई लेकिन रमेश ने डूबने से पहले उसकी दोनों सहेलियों को बचा लिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई में हुए इस हादसे के करीब 48 घंटे बाद, स्थानीय लोगों ने सुबह रमेश वालांजु का शव पानी में तैरता देखा और धारावी पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि शव को सियोन अस्पताल में भेजा गया जहां उचित सत्यापन के बाद इसकी पहचान हुई। वलांजु ने समुद्र में कूदकर दो युवतियों अंजुम खान (19) और कसूरी खान (19) को बाहर निकाल दिया था लेकिन तीसरी लड़की तरन्नुम अंसारी (18) को बचाने के लिए पानी में कूदने के बाद वह लापता हो गया था। तरन्नुम का अब तक पता नहीं चला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सेल्फी का चलन, नो सेल्फी जोन, सेल्फी से मौत, नरेंद्र मोदी की सेल्फी, Selfie Addicts, No Selfie Zone, Deaths By Selfies, PM Modi Selfie