विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

चार्जिंग के दौरान बात करते समय सेलफोन फटा, बच्‍चे की आंख में आई गंभीर चोट

चार्जिंग के दौरान बात करते समय सेलफोन फटा, बच्‍चे की आंख में आई गंभीर चोट
प्रतीकात्‍मक फोटो
चेन्‍नई: तमिलनाडु में सेलफोन फटने से नौ साल के बच्‍चे की आंख की रोशनी को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसा उस समय हुआ जब यह बच्‍चा चार्जिंग पर लगाए हुए सेलफोन पर बात कर रहा था। बच्‍चे की पहचान धनुष के रूप में हुई है। उसे 29 जनवरी को चेन्‍नई से 86 किमी दूर मदुरांकम के अस्‍पताल में ले जाया गया था।

जानकारी के अनुसार, जैसे ही बच्‍चे ने चार्ज पर लगे सेलफोन पर बात करना शुरू किया, यह फट गया। हादसे में उसके चेहरे, आंखों और हाथ में चोट आई। डॉ. वहीदा नजीर के अनुसार, धमाके की तीव्रता के कारण न केवल बच्‍चे की दायीं कॉर्निया को नुकसान पहुंचा। आंख के ऊपरी हिस्‍से और दायें हाथ पर भी जलने का निशान आया है। बच्‍चा दायें हाथ में ही सेलफोन पकड़कर बात कर रहा था। उन्‍होंने बताया कि बच्‍चे को अस्‍पताल से घर पहुंचने में करीब तीन सप्‍ताह का समय लगेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेलफोन, चार्जिंग, 9 साल का बच्‍चा, आंख की रोशनी, Chennai, Nine-year-old Boy, Cellphone, Charging, Eyesight
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com