विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

चेन्‍नई में 7 साल की लड़की पर यौन हमला, गला दबाकर मारा और जलाकर फेंका

चेन्‍नई में 7 साल की लड़की पर यौन हमला, गला दबाकर मारा और जलाकर फेंका
वारदात को लेकर पूरे चेन्नई में आक्रोश है. आरोपी एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है....
  • आरोपी ने शव को जलाकर एक बैग में भरकर फेंक दिया गया
  • वारदात रविवार की है, बच्‍ची का पड़ोसी गिरफ्तार
  • आरोपी एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: पिछले कई दिनों से राजनीतिक उठापटक से गुजर रहे शहर चेन्‍नई से बेहद भयावह खबर आई है. तीसरी क्‍लास में पढ़ने वाली 7 वर्षीय बच्‍ची के साथ न सिर्फ दुष्‍कर्म की कोशिश की गई बल्कि गला दबाकर उसकी हत्‍या की गई और उसे जलाकर एक बैग में भरकर फेंक दिया गया. वारदात रविवार की है. मामले में बच्‍ची के पड़ोसी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है. पुलिस ने रेप और हत्या का चार्ज लगाया है. आरोपी का नाम दशयंत बताया जा रहा है. आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

आरोपी ने दरिंदगी की सारे हदें पार कर दीं. जब बच्चे चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से कई पोर्नग्राफी क्लिप बरामद की हैं.  इस घृणित अपराध के सामने आने के बाद पूरे चेन्नई में आक्रोश है. लोग न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर नजर आए. घटना शहर के मुगालीवक्कम इलाके की है. सात वर्षीय बच्ची को आरोपी में उसके घर से उस समय अगुआ कर लिया था जब उसके माता-पिता मौजूद नहीं थे. जब वे वापस लौटे, तो अपनी बच्ची को घर नहीं पाया. अपने कॉम्प्लेक्स में कई जगह ढूंढने के बाद उन्होंने पुलिस की मदद ली.  

पुलिस ने आसपड़ोस में पूछताछ करने के बाद 32 वर्षीय आरोपी दशयंत को गिरफ्तार किया जो लड़की के अपार्टमेंट के ठीक ऊपर वाले अपार्टमेंट में रहता था. आरोपी मैकेनिकल डिप्लोमाधारी  है. उसने बच्ची को लालच देकर ऊपर बुलाया था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि उसने बच्ची के साथ ज्यादती करने की कोशिश की थी और चिल्लाने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था. जब उसे लगा कि बच्ची की मौत हो गई है तो उसने उसके शव को जला दिया. उसे बैग में रखा और हाईवे पर जाकर फेंक दिया. वहीं इस मामले ने विपक्षी पार्टी डीएमके ने आरोप लगाया कि सियासी संकट के चलते कानून-व्यवस्था चरमरा गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chennai, 7 Year Girl Rape, Sexual Assault, Crimes Against Women, चेन्नई, 7 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न, महिलाओं के खिलाफ अपराध, यौन उत्पीड़न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com