विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

चेन्नई हवाई अड्डे पर कांच का पैनल टूटकर गिरा, कोई चोटिल नहीं

चेन्नई हवाई अड्डे पर कांच का पैनल टूटकर गिरा, कोई चोटिल नहीं
चेन्नई हवाई अड्डा (फाइल फोटो)
चेन्नई: चेन्नई हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक ग्लास पैनल टूट गया, लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रस्थान क्षेत्र में यह घटना घटी और मामले की जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा कि प्रस्थान क्षेत्र में 4 फुट चौड़ा और 6 फुट लंबा एक कांच का पैनल चूर-चूर हो गया और इसका कारण तत्काल पता नहीं चल सका.

गत 12 नवंबर को भी ऐसी एक घटना सामने आई थी. इसके बाद 12 दिसंबर को चेन्नई में ‘वरदा’ चक्रवाती तूफान के प्रकोप के समय भी कांच टूटने का मामला सामने आया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chennai Airport, Glass Panel, चेन्नई, चेन्नई हवाई अड्डे, अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com