सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज हवाओं के चलते विमान रनवे पर सही से लैंड नहीं कर पाया. रनवे पर उतरने की कोशिश करते हुए विमान बार-बार हवा में झूलता रहा. हालांकि अंतिम क्षणों में, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को वापस टेक-ऑफ कराने का निर्णय लिया और सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली.
..जब तेज हवा के बीच रनवे पर हिचकोले खाने लगा विमान
— NDTV India (@ndtvindia) December 1, 2024
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज हवाओं के चलते विमान रनवे पर सही से लैंड नहीं कर पाया. रनवे पर उतरने की कोशिश करते हुए विमान बार-बार हवा में झूलता रहा. हालांकि अंतिम क्षणों में, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए… pic.twitter.com/HEKUTjCbmi
पूरे घटनाक्रम पर अब इंडिगो की तरफ से बयान जारी किया गया है. एयरलाइन्स की तरफ से कहा गया है कि खराब मौसम की स्थिति के कारण मुंबई से चेन्नई आ रही फ्लाइट संख्या 6E 683 हवा में हिचकोले खाने लगा. उड़ान को एक गो-अराउंड करना पड़ा. यह एक सुरक्षा मानक है. हमारे पायलट ऐसी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं. एक गो-अराउंड तब किया जाता है जब एक सुरक्षित लैंडिंग करने में परेशानी होती है. हम अपने यात्रियों, विमान और क्रू सदस्यों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराते हैं.
ये भी पढ़ें-:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं