विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2016

चंडीगढ़ को देश का पहला कैशलेस शहर बनाने का अभियान तेज

चंडीगढ़ को देश का पहला कैशलेस शहर बनाने का अभियान तेज
प्रतीकात्मक चित्र
चंडीगढ़: केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ ने खुद को देश का पहला कैशलेस शहर बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि शहर को 10 दिसंबर तक देश का पहला ‘नकदी रहित’ शहर बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है.

यह निर्णय किया गया है कि पहले सभी ई-संपर्क केंद्रों को डिजिटल माध्यम से भुगतान लेने में समर्थ बनाया जाएगा. इसके लिए कार्ड स्वैप मशीन इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी. एक बार इस प्रणाली के चालू हो जाने पर प्रशासन के कार्यालयों में नकदी स्वीकार नहीं की जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंडीगढ़, कैशलेस शहर, नकदी रहित, नोटबंदी, Chandigarh, Cashless City, Currency Ban, पंजाब, Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com