विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2024

आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा ixigo का IPO, इस तारीख तक लगा सकते हैं पैसा, जानें डिटेल्स

Upcoming IPO 2024 : इक्सिगो एक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी है.वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीने में (31 दिसंबर तक) कंपनी की आय 491 करोड़ रुपये थी.

आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा ixigo का IPO, इस तारीख तक लगा सकते हैं पैसा, जानें डिटेल्स
IPO Alert: ixigo ने शुक्रवार को बताया था कि उसने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है.
नई दिल्ली:

Upcoming IPOs in June 2024: ट्रैवल वेबसाइट इक्सिगो की प्रमोटर कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ (Le Travenues Technology IPO) सोमवार से खुल रहा है. आम निवेशक बुधवार यानी 12 जून तक तक इसके लिए बोली लगा सकते हैं. इक्सिगो आईपीओ (ixigo IPO) का इश्यू साइज 740 करोड़ रुपये का है. इसमें फ्रेश इश्यू 120 करोड़ रुपये का और ऑफर फॉर सेल 620 करोड़ रुपये का है.

प्राइस बैंड 88 रुपये से लेकर 93 रुपये प्रति शेयर तय

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 88 रुपये से लेकर 93 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसका लॉट साइज 161 शेयरों का है. आईपीओ में बोली लगाने के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,973 रुपये का निवेश करना होगा.

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाई

कंपनी ने शुक्रवार को बताया था कि उसने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है. एंकर बुक में 23 फंड्स ने भाग लिया है.आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा योग्य संस्थागत खरीददारों (क्यूआईबी), 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत खरीददारों और 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है.

18 जून को NSE और BSE पर होगी लिस्टेड

आईपीओ का अलॉटमेंट 13 जून को होगा. रिफंड और शेयर डीमैट अकाउंट में 14 जून को क्रेडिट होंगे. वहीं, शेयर एनएसई और बीएसई पर 18 जून को लिस्टेड होंगे.

इक्सिगो एक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी है जिसका फोकस मझोले और छोटे शहरों के ट्रैवलर्स पर है. वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीने में (31 दिसंबर तक) कंपनी की आय 491 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी को 66 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com