विज्ञापन

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से ग्लोबल ट्रेड वॉर का खतरा, भारत-चीन समेत 180 देशों पर असर, देखें लिस्ट

Trump Tariff Impact : भारत से अमेरिका में भेजे जाने वाले सामानों पर अब 26% टैरिफ लगेगा. ट्रंप ने कहा कि भारत में प्रोडक्ट बेचना आसान नहीं है, इसलिए यह फैसला लिया गया. इसके अलावा पाकिस्तान पर 29%, श्रीलंका पर 44%, इंडोनेशिया पर 32%, मलेशिया पर 24% और फिलीपींस पर 17% टैरिफ लगाया गया है.

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से ग्लोबल ट्रेड वॉर का खतरा, भारत-चीन समेत 180 देशों पर असर, देखें लिस्ट
Reciprocal tariff: ट्रंप सरकार ने चीनी सामानों पर 104% टैरिफ लगाया है, जिसके जवाब में चीन ने भी 34% का जवाबी टैरिफ लगा दिया.
नई दिल्ली:

दुनिया भर के बाजारों में हलचल मची हुई गई, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी लागू हो गई.इससे ग्लोबल ट्रेड वॉर का खतरा मंडराने लगा है. ट्रंप ने 180 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों से आने वाले प्रोडक्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है. इस फैसले का सबसे बड़ा असर भारत, चीन और यूरोपियन यूनियन जैसे देशों पर पड़ा है.

चीन से टकराव बढ़ा, अमेरिका ने 104% टैरिफ लगाया

ट्रंप सरकार ने चीनी सामानों पर 104% टैरिफ लगाया है, जिसके जवाब में चीन ने भी 34% का जवाबी टैरिफ लगा दिया. व्हाइट हाउस ने इस कदम को ‘रेसिप्रोकल टैरिफ' बताया है.

भारत पर 26% इम्पोर्ट टैरिफ

भारत से अमेरिका में भेजे जाने वाले सामानों पर अब 26% टैरिफ लगेगा. ट्रंप ने कहा कि भारत में प्रोडक्ट बेचना आसान नहीं है, इसलिए यह फैसला लिया गया. इसके अलावा पाकिस्तान पर 29%, श्रीलंका पर 44%, इंडोनेशिया पर 32%, मलेशिया पर 24% और फिलीपींस पर 17% टैरिफ लगाया गया है.

किस-किस देश पर कितनी टैरिफ लगी? यहां देखें पूरी लिस्ट ...

10% टैरिफ वाले देश:

ब्रिटेन, ब्राजील, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, न्यूजीलैंड, तुर्की, कोलंबिया, सऊदी अरब, मिस्र, यूक्रेन, बहरीन, कतर, केन्या, घाना, लेबनान, तंजानिया, युगांडा, अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, उज्बेकिस्तान, आइसलैंड, ओमान, अल-सल्वाडोर, अर्जेंटीना.

10-20% टैरिफ वाले देश:

  • जॉर्डन (20%)
  • यूरोपियन यूनियन (20%)
  • इजराइल (17%)
  • फिलीपींस (17%) 
  • नॉर्वे (15%) 
  • वेनेजुएला (15%) 
  • नाइजीरिया (14%)

20-30% टैरिफ वाले देश:

  • भारत (26%) 
  • पाकिस्तान (29%)
  • मलेशिया (24%)
  • जापान (24%)
  • साउथ कोरिया (25%) 
  • कजाकिस्तान (27%)

30-40% टैरिफ वाले देश:

  • थाईलैंड (36%)
  • ताइवान (32%)
  • इंडोनेशिया (32%)
  • स्विट्जरलैंड (31%) 
  • साउथ अफ्रीका (30%)

40-50% टैरिफ वाले देश:

  • श्रीलंका (44%)
  • म्यांमार (44%)
  • सीरिया (41%)
  • इराक (39%)
  • गयाना (38%)
  • बांग्लादेश (37%)
  • सर्बिया (37%)
  • वियतनाम (46%)
  • कम्बोडिया (49%)

चीन पर सबसे ज्यादा टैरिफ, रूस और नॉर्थ कोरिया पर टैरिफ नहीं

चीन पर सबसे ज्यादा 104% टैरिफ लगाया गया है.चौंकाने वाली बात यह रही कि रूस, नॉर्थ कोरिया, कनाडा और मैक्सिको को ट्रंप की इस नई लिस्ट से बाहर रखा गया है.

यह भी पढ़ें-  शेयर बाजार में गिरावट जारी,ट्रंप की टैरिफ धमकी से हिला फार्मा सेक्टर, Sun Pharma से Lupin तक लुढ़के

ट्रंप की फार्मा टैरिफ पॉलिसी से भारतीय फार्मा सेक्टर को झटका! इन दवा कंपनियों के शेयरों पर होगा असर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: