विज्ञापन

शेयर बाजार में गिरावट जारी,ट्रंप की टैरिफ धमकी से हिला फार्मा सेक्टर, Sun Pharma से Lupin तक लुढ़के

Stock Market Updates 9 April 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फार्मा प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने के बयान के बाद निवेशकों की चिंता बढ़ी है, जिसका असर फार्मा स्टॉक्स पर साफ नजर आया.

शेयर बाजार में गिरावट जारी,ट्रंप की टैरिफ धमकी से हिला फार्मा सेक्टर, Sun Pharma से Lupin तक लुढ़के
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को कमजोर शुरुआत के साथ खुले. सेंसेक्स 123 अंकों की गिरावट के साथ 74,103.83 पर और निफ्टी 75 अंकों की कमजोरी के साथ 22,460.30 पर खुला. आज यानी 9 अप्रैल को बाजार खुलते ही फार्मा सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने ग्लोबल और घरेलू शेयर बाजारों में हलचल मचा दी है. 

सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी  22,500 से फिसला

शुरुआती कारोबार में बाजार दबाव में रहा. सेंसेक्स 302 अंक या 0.41% की गिरावट के साथ 73,939 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 107 अंक या 0.48% टूटकर 22,433 पर पहुंच गया.सिर्फ लार्जकैप ही नहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 436 अंक या 0.87% टूटकर 49,402 पर आ गया, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 150 अंक या 0.98% की गिरावट के साथ 15,238 पर ट्रेड कर रहा था.

फार्मा प्रोडक्ट्स पर भारी टैरिफ की धमकी

ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका जल्द ही फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स पर भारी टैरिफ लगाने जा रहा है. उनका कहना है कि इस कदम से दवा कंपनियां अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रोत्साहित होंगी. अब तक फार्मा सेक्टर को US की रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी से छूट मिली हुई थी, लेकिन अब इस पॉलिसी का दायरा बढ़ाया जा रहा है.

भारतीय फार्मा कंपनियों पर असर 

भारत अमेरिका को दवाओं का सबसे बड़ा सप्लायर है. ऐसे में ट्रंप के इस फैसले का सीधा असर भारतीय फार्मा कंपनियों पर पड़ेगा. Sun Pharma, Lupin, Dr. Reddy's, Aurobindo Pharma और Gland Pharma जैसी कंपनियां अमेरिकी बाजार पर काफी निर्भर हैं और उनके शेयर बुधवार को दबाव में नजर आए.

फार्मा स्टॉक्स में भारी गिरावट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फार्मा प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने के बयान के बाद निवेशकों की चिंता बढ़ी है, जिसका असर फार्मा स्टॉक्स पर साफ नजर आया. शुरुआती कारोबार में Sun Pharma का शेयर 2.27% गिरकर ₹1650 पर पहुंच गया. Lupin में 2.40% की गिरावट दर्ज की गई और इसका शेयर भाव ₹1935 रहा. Dr Reddy's का शेयर 1.21% टूटकर ₹1094.5 पर आ गया. Aurobindo Pharma में सबसे बड़ी गिरावट दिखी, जो 3.73% लुढ़ककर ₹1056.10 पर पहुंच गया. Gland Pharma का शेयर 2.49% गिरकर ₹1390 पर ट्रेड कर रहा था.

इसके अलावा Biocon के शेयर में 2.06% की कमजोरी रही और यह ₹315.65 पर पहुंच गया. Cipla, Glenmark, Laurus Labs और Ajanta Pharma जैसे अन्य दवा कंपनियों के शेयरों में भी दबाव बना रहा.

सेक्टोरल मोर्चे पर बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी सेक्टर में बढ़त रही. वहीं आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, रियल्टी, इंफ्रा और कमोडिटीज सेक्टर में कमजोरी देखने को मिली.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में पावर ग्रिड, नेस्ले, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल शामिल रहे. वहीं मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, एटरनल, टीसीएस और सन फार्मा जैसे स्टॉक्स टॉप लूजर्स में शामिल रहे.

अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. Dow Jones दिन के ऊपरी स्तर से करीब 2000 पॉइंट गिरा और 320 पॉइंट नीचे बंद हुआ. S&P 500 में 1.6% और Nasdaq में 2.15% की गिरावट रही.इस गिरावट का असर बुधवार को एशियाई बाजारों पर भी पड़ा. जापान का Nikkei 225 3.14% और Topix Index 3.26% टूटा. साउथ कोरिया का Kospi Index 1% से ज्यादा गिरा और अब यह बेयर मार्केट में आ गया है.

बीते दिन भारतीय बाजार में तेजी से निवेशकों को बड़ी राहत

इससे एक दिन पहले मंगलवार को भारतीय बाजार में तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली थी. उस दिन सेंसेक्स 1,089 अंक चढ़कर 74,227.08 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 374 अंकों की तेजी रही और यह 22,535.85 के स्तर पर बंद हुआ था.

इस बढ़त से निवेशकों की संपत्ति में 7.32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,96,57,703.44 करोड़ रुपये पहुंच गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: